कृषि कानूनों के मुद्दे पर संसद परिसर में हरसिमरत कौर बादल और रवनीत बिट्टू के बीच तीखी नोकझोंक

By भाषा | Updated: August 4, 2021 12:11 IST2021-08-04T12:11:02+5:302021-08-04T12:11:02+5:30

A heated argument between Harsimrat Kaur Badal and Ravneet Bittu in the Parliament premises on the issue of agricultural laws | कृषि कानूनों के मुद्दे पर संसद परिसर में हरसिमरत कौर बादल और रवनीत बिट्टू के बीच तीखी नोकझोंक

कृषि कानूनों के मुद्दे पर संसद परिसर में हरसिमरत कौर बादल और रवनीत बिट्टू के बीच तीखी नोकझोंक

नयी दिल्ली, चार अगस्त केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर बुधवार को शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बीच संसद परिसर में तीखी नोकझोंक हुई।

पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल संसद परिसर में कृषि कानूनों का विरोध करते हुए तख्ती लेकर खड़ी थीं। उसी दौरान वहां से गुजर रहे बिट्टू उनके पास पहुंच गए। दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों नेताओं के बीच हुई इस नोकझोंक का वीडियो शेयर किया।

वीडियो में बिट्टू अकाली दल की नेता पर केंद्रीय मंत्री रहते हुए तीनों कृषि कानून पारित कराने का आरोप लगाते दिख रहे हैं, जबकि हरसिमरत इसका प्रतिवाद करती नजर आ रही हैं।

हरसिमरत ने ‘काले कानून रद्द करो’ के नारे भी लगाए। लोकसभा में बसपा के नेता रितेश पांडेय और कुछ अन्य सांसद भी कृषि कानूनों के विरोध में हरसिमरत के साथ खड़े थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A heated argument between Harsimrat Kaur Badal and Ravneet Bittu in the Parliament premises on the issue of agricultural laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे