गया में यार्ड मे खड़े एक खाली पृथक-वास रेल डिब्बे में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: December 27, 2021 16:30 IST2021-12-27T16:30:17+5:302021-12-27T16:30:17+5:30

A fire broke out in an empty isolated train compartment parked in the yard in Gaya, no casualties | गया में यार्ड मे खड़े एक खाली पृथक-वास रेल डिब्बे में आग लगी, कोई हताहत नहीं

गया में यार्ड मे खड़े एक खाली पृथक-वास रेल डिब्बे में आग लगी, कोई हताहत नहीं

गया/पटना, 27 दिसंबर बिहार में गया रेलवे स्टेशन यार्ड पर खड़े एक खाली पृथक-वास रेल डिब्बे में सोमवार को आग लग गयी।

अधिकारियों ने बताया कि इस आग में किसी के हताहत की खबर नहीं है क्योंकि रेल डिब्बा खाली था। आग की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।

गया के अग्निशमन केंद्र के अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा, ‘‘ चूंकि पृथक-वास डिब्बा खाली था और यार्ड में खड़ा था, इसलिए इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं।’’

इस बीच पटना में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क आग अधिकारी राजेश कुमार ने कहा, ‘‘ सोमवार सुबह करीब नौ बजे लग गयी जिसे अग्निशमन अधिकारियों की मदद से साढ़े दस बजे तक नियंत्रण में लाया गया। केवल एक पृथक-वास डिब्बे को नुकसान पहुंचा, जो रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ा था।’’

उन्होंने बताया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और वे आग की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। कुमार के अनुसार इस घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। इस डिब्बे को आपातस्थिति में कोविड-19 मरीजों के उपयोग के वास्ते तैयार किया गया था और वह यार्ड में खड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A fire broke out in an empty isolated train compartment parked in the yard in Gaya, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे