रेमडेसिविर की कथित कालाबाजारी के सिलसिले में एक दवा दुकानदार एवं उसके कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया

By भाषा | Published: April 19, 2021 10:39 PM2021-04-19T22:39:26+5:302021-04-19T22:39:26+5:30

A drug shopkeeper and his employee were arrested in connection with the alleged black marketing of Remedisvir | रेमडेसिविर की कथित कालाबाजारी के सिलसिले में एक दवा दुकानदार एवं उसके कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया

रेमडेसिविर की कथित कालाबाजारी के सिलसिले में एक दवा दुकानदार एवं उसके कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर की कथित कालाबाजारी के सिलसिले में एक दवा दुकानदार एवं उसके कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान दिल्ली के विवेक विहार निवासी बसंत गोयल (41) और उसके कर्मचारी उत्तरी छज्जूपुर के निवासी रामऔतार शर्मा (27) के रूप में हुई है।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली में रेमडेसिविर की कालाजाबारी के सिलेसिले में मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा, ‘‘ इस मामले में दुर्गापुरी एक्सटेंशन लोनी रोड पर स्थित ‘‘गोयल मेडिकोज’’ के मालिक बसंत गोयल को उसके कर्मचारी रामऔतार शर्मा के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A drug shopkeeper and his employee were arrested in connection with the alleged black marketing of Remedisvir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे