जब पीएम मोदी बोल रहे थे तभी संसद के ऊपर मंडराया था ड्रोन, SPG कमांडरों के फूल गए थे हाथ-पांव
By भारती द्विवेदी | Updated: July 22, 2018 15:33 IST2018-07-22T15:33:43+5:302018-07-22T15:33:43+5:30
खुफिया एजेंसी ने नई दिल्ली जिला पुलिस को संसद पर आतंकी हमले के इनपुट दिए थे। जिसके बाद संसद भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

SPG commander got nervous after seeing flying drone above Parliament when PM Modi was giving speech in Parliament
नई दिल्ली, 22 जुलाई: 18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र की कार्यवाही चालू है। मानसून सत्र के दौरान विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी। विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में मोदी सरकार ने बहुमत हासिल किया था। लेकिन जब ये सब कुछ हो रहा था, उस समय संसद पर खतरा मंडरा रहा था। अमर उजाला की खबर के मुताबिक, पिछले तीन दिन से संसद के आसपास एक ड्रोन मंडरा रहा है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने इस बात की पुष्टि की है कि उनके रडार पर पिछले तीन से एक ड्रोन जैसी संदिग्ध चीज नजर आई है।
एसपीजी ने ये सूचना दी थी कि हनुमान मंदिर के पास ड्रोन जैसी संदिग्ध चीज नजर आई है। जिसके बाद कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने संदिग्ध ढूंढने की कोशिश की। हालांकि पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। हनुमान मंदिर के बाद एसपीजी की रडार ने ड्रोन को केजी मार्ग स्थित एशिया हाउस के ऊपर लोकेट किया था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकार ने ये भी बताया है कि संसद के आसपास एसपीजी ने हाई टेक्नॉलजी रडार लगा रखा है। जब एसपीजी के रडार पर ड्रोन दिखा तो उन्होंने शुक्रवार (20 जुलाई) को कनॉट प्लेस थाना को सूचना दी। यहां तक की एसपीजी ने ड्रोन को ढूंढने के लिए अपने आधुनिक तकनीक से लैस हेलीकॉप्टर का भी इस्तेमाल किया लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। हेलीकॉप्टर उड़ान को लेकर जब डीसीपी मधुर वर्मा से सवाल पूछे गए तो उन्होंने कोई टिप्पणी से इंकार किया।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!