अग्निकांड में एक दर्जन मवेशियों की जलकर मौत, कई घर जलकर राख
By भाषा | Updated: April 4, 2021 21:20 IST2021-04-04T21:20:10+5:302021-04-04T21:20:10+5:30

अग्निकांड में एक दर्जन मवेशियों की जलकर मौत, कई घर जलकर राख
सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), चार अप्रैल जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के धरावां गांव में शनिवार देर रात अचानक आग लगने से एक दर्जन मवेशियों की जलकर मौत हो गई और कई लोगों के मकान जल गये।
उप जिलाधिकारी (सदर) रामजी लाल ने बताया कि अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है और उचित सहायता पीड़ितों को प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र के धरावां गांव में शनिवार रात 12 बजे के करीब ग्रामीण जब सो रहे थे कि राजकुमार के घर में सबसे पहले आग लगी और देखते ही देखते आग की लपटों ने कई लोगों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने बताया कि आग की लपटों के बीच ग्रामीण घरों से बाहर निकले, लेकिन राज कुमार की पांच और संजय की सात मवेशियों की जलकर मौत हो गई, जबकि 2 मवेशी गंभीर रूप से घायल हैं। राजकुमार की पुत्री की शादी 12 मई को होनी है, शादी का सारा समान भी जलकर राख हो गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।