छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 16, 2021 11:34 IST2021-03-16T11:34:44+5:302021-03-16T11:34:44+5:30

A case has been registered against the Principal for molesting the student | छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज

छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज

शाहजहांपुर (उप्र), 16 मार्च शाहजहांपुर जिले में एक विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पांचवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने प्रधानाचार्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने परिजनों के हवाले मंगलवार को बताया कि गढ़िया रंगीन थाना अंतर्गत जगतिया पुर गांव में स्थित प्राइमरी विद्यालय का प्रधानाचार्य शमीम अहमद अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था, तभी उसने अपने घर के बाहर खेल रही 10 वर्षीय बच्ची के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की और वह उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने साथ ले जाने लगा।

उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्रा के चीखने पर घर के अंदर मौजूद परिजन बाहर आ गए और प्रधानाचार्य मौके से भाग गया।

इस बारे में शमीम अहमद ने कहा कि जब वह मंगलवार सुबह विद्यालय जा रहा था, तब रास्ते में बच्ची को खेलता देखकर उसने उससे स्कूल आने को कहा और इतने में ही बच्ची रो कर अपने घर की ओर भाग गई। इसके कुछ ही देर के बाद ग्रामीण विद्यालय आ गए और छेड़छाड़ का आरोप लगाने लगे।

पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर अहमद के विरुद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case has been registered against the Principal for molesting the student

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे