बेटी को जन्म देने पर पत्नी से पालन-पोषण का खर्च मांगने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 5, 2020 22:20 IST2020-12-05T22:20:45+5:302020-12-05T22:20:45+5:30

A case has been registered against a man for demanding maintenance expenses from his wife for giving birth to a daughter. | बेटी को जन्म देने पर पत्नी से पालन-पोषण का खर्च मांगने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

बेटी को जन्म देने पर पत्नी से पालन-पोषण का खर्च मांगने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

ठाणे, पांच दिसंबर महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में बेटी को जन्म देने पर कथित रूप से पत्नी को प्रताड़ित करने और बच्ची के पालन-पोषण के लिये ससुराल वालों से 30,000 रुपये मांगने के लिये एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानाकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी व्यक्ति के अलावा उसके माता-पिता के खिलाफ भी भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि 21 वर्षीय महिला को प्रताड़ित करने के मामले में आरोपियों की पहचान दिलशाद गाबा मोमिन, सोनू गाबा मोमिन तथा नौशाद मोमिन के रूप में हुई है। आरोप है कि उन्होंने बेटी को जन्म देने पर महिला को प्रताड़ित किया और उससे बच्ची के पालन-पोषण के लिये घरवालों से 30,000 रुपये लाने को कहा।

पुलिस ने अभी इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A case has been registered against a man for demanding maintenance expenses from his wife for giving birth to a daughter.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे