पाकुड़ में अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद

By भाषा | Updated: January 21, 2021 21:52 IST2021-01-21T21:52:09+5:302021-01-21T21:52:09+5:30

A cache of illegal explosives recovered in Pakur | पाकुड़ में अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद

पाकुड़ में अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद

पाकुड़, 21जनवरी पाकुड़ में मालपहाड़ी थानाक्षेत्र में पुलिस ने बुधवार रात राजबाँध गाँव के पास विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया।

पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि देर रात पश्चिम बंगाल से बाइक के जरिए बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटकों की खेप आने वाली है जिसके आधार पर थाना प्रभारी सुकरू उरांव सदल बल आने वाले रास्ते पर नजर जमाये बैठे रहे।

उन्होंने बताया कि भोर में लगभग तीन बजे पश्चिम बंगाल की ओर से एक बाइक आती दिखायी दी। उन्होंने बताया कि पास आने पर उसे रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार रुकने के बजाय तेजी से भाग निकला।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पीछा करने पर वह राजबाँध गाँव के बाहर करीब दो सौ मीटर दूर बाइक समेत विस्फोटक भरी बोरियां छोड़कर अंधेरे व कोहरे की आड़ लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने एक बिना नंबर की बाइक व तीन बोरियों में भरे 775 पीस अवैध नियोजेल विस्फोटक जब्त किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस जब्त बिना नंबर की बाइक की इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर बाइक मालिक की तलाश में लग गयी है जिससे कि इस धंधे में शामिल लोगों तक पहुँचा जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A cache of illegal explosives recovered in Pakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे