अनंतनाग में एक भिखारी मृत पाया गया
By भाषा | Updated: October 22, 2021 16:40 IST2021-10-22T16:40:12+5:302021-10-22T16:40:12+5:30

अनंतनाग में एक भिखारी मृत पाया गया
श्रीनगर, 22 अक्टूबर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में भीख मांग कर गुजारा करने वाला एक व्यक्ति शुक्रवार को मृत पाया गया और ऐसा माना जा रहा है कि वह स्थानीय निवासी नहीं है।
पुलिस ने बताया कि शव जिले के जंगलातमंडी इलाके में मिला। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भीख मांग कर जीवनयापन कर रहे एक व्यक्ति का शव अनंतनाग शहर में मिला और शव की पहचान अभी नहीं हुई है। मृतक के सिर पर चोटों के निशान हैं।’’
उन्होंने बताया कि अभी आतंकवाद का कोई पहलू सामने नहीं आया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।