‘बाफ्टा’ की ‘ब्रेकथ्रू इंडिया’ पहल के एंबेसडर बने ए. आर. रहमान

By भाषा | Published: November 30, 2020 12:49 PM2020-11-30T12:49:21+5:302020-11-30T12:49:21+5:30

A. became the ambassador of BAFTA's 'Breakthrough India' initiative R. Rahman | ‘बाफ्टा’ की ‘ब्रेकथ्रू इंडिया’ पहल के एंबेसडर बने ए. आर. रहमान

‘बाफ्टा’ की ‘ब्रेकथ्रू इंडिया’ पहल के एंबेसडर बने ए. आर. रहमान

मुम्बई, 30 नवम्बर ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान को सोमवार को ‘ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स’ (बाफ्टा) के 'ब्रेकथ्रू इनिशिएटिव' (इंडिया) का ‘एंबेसडर’ चुना गया।

‘नेटफ्लिक्स’ द्वारा समर्थित इस पहल का लक्ष्य भारत में फिल्म, खेल या टीवी जगत के पांच प्रतिभाशालियों को ढूंढना और उन्हें उनकी प्रतिभा निखारने में मदद करना है।

रहमान ने कहा कि वह ‘बाफ्टा’ के साथ काम करने और देश में नई प्रतिभाओं की खोज करने को उत्साहित हैं।

संगीतकार ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह विश्व प्रसिद्ध संगठन द्वारा समर्थित होनहार कलाकारों के लिए एक अनूठा अवसर है, न केवल दुनिया भर के अन्य प्रतिभाशालियों के साथ संबंध बनाने का... बल्कि ‘बाफ्टा’ विजेताओं और नामांकित शख्सियतों से परामर्श पाने का भी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं भारत से चुनी गयी प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर देखने को उत्साहित हूं।’’

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘बाफ्टा ब्रेकथ्रू इंडिया’ से ब्रिटिश प्रतिभाओं और भारत के देसी कलाकारों को एक दूसरे के संपर्क में लाने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A. became the ambassador of BAFTA's 'Breakthrough India' initiative R. Rahman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे