दिल्ली में आईटीबीपी की देखरेख में 500 बिस्तरों का कोविड देखभाल केंद्र सोमवार से शुरू होगा

By भाषा | Published: April 25, 2021 09:21 PM2021-04-25T21:21:15+5:302021-04-25T21:21:15+5:30

A 500-bed Kovid Care Center under the supervision of ITBP in Delhi will start from Monday | दिल्ली में आईटीबीपी की देखरेख में 500 बिस्तरों का कोविड देखभाल केंद्र सोमवार से शुरू होगा

दिल्ली में आईटीबीपी की देखरेख में 500 बिस्तरों का कोविड देखभाल केंद्र सोमवार से शुरू होगा

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दक्षिणी दिल्ली में ऑक्सीजन की उपलब्धता वाले 500 बिस्तर के कोविड देखभाल केंद्र की शुरुआत सोमवार से होगी। इसका संचालन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जिम्मे रहेगा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस केंद्र पर उपचार निशुल्क होगा।

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने कहा, ''सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड देखभाल केंद्र 26 अप्रैल सुबह 10 बजे से कार्य शुरू करेगा। किसी को भी यहां सीधे भर्ती नहीं किया जाएगा।''

उन्होंने कहा कि इस केंद्र में मरीजों को दिल्ली के संबंधित जिलों के जिला निगरानी अधिकारी द्वारा रेफर किए जाने के बाद ही भर्ती किया जाएगा।

प्रवक्ता ने कहा कि इस केंद्र में सभी चिकित्सीय उपचार, दवाएं, भोजन एवं अन्य सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस बीच, आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देसवाल ने रविवार को राधा स्वामी व्यास परिसर में बनाए गए कोविड देखभाल केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बल एवं अन्य संगठनों के प्रशासनिक अधिकारियों और डॉक्टरों के दल से मुलाकात की जोकि इस केंद्र का संचालन करेंगे।

कोविड देखभाल केंद्र को संक्रमण के मामलों में वृद्धि के चलते दिल्ली सरकार के अनुरोध पर दोबारा शुरू किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A 500-bed Kovid Care Center under the supervision of ITBP in Delhi will start from Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे