कोटा में 40 वर्षीय व्यक्ति की पांच लोगों ने पीट-पीट कर हत्या की

By भाषा | Updated: October 30, 2021 20:00 IST2021-10-30T20:00:21+5:302021-10-30T20:00:21+5:30

A 40-year-old man was thrashed to death by five people in Kota | कोटा में 40 वर्षीय व्यक्ति की पांच लोगों ने पीट-पीट कर हत्या की

कोटा में 40 वर्षीय व्यक्ति की पांच लोगों ने पीट-पीट कर हत्या की

कोटा (राजस्थान), 30 अक्टूबर कोटा के सूर्यनगर इलाके में पांच लोगों ने शराब के नशे में की गई टिप्पणी को लेकर एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मृतक शशि भुमलिया शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के सूर्य नगर का रहनेवाला था। कोटा शहर के पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने बताया कि मृतक की पत्नी रीना ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में कहा कि शराब के नशे में उसके पति का शुक्रवार सुबह पिंटू उर्फ राकेश नाम के एक पड़ोसी से झगड़ा हो गया था।

पाठक ने बताया कि झगड़े के बाद पिंटू अपने तीन रिश्तेदारों और एक दोस्त के साथ वापस भुमलिया के घर आया और उसे तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश भुमलिया को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने पिंटू और उसके पड़ोसी रंजीत (33) को सूर्य नगर से तथा आकाश नरवाल (27), विशाल नरवाल (25), शेखर (29) को इंदिरा नगर से गिरफ्तार कर लिया। सभी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A 40-year-old man was thrashed to death by five people in Kota

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे