उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कोरोना (Coronavirus in UP) का एक और केस सामने आया है, लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित व्यक्ति का विदेश जाने का कोई इतिहास नहीं रहा है।
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया, पीलीभीत के एक 33 वर्षीय निवासी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, हालांकि उसका विदेश जाने का कोई इतिहास नहीं रहा है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने का मामला है।'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मंगलवार को अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी। कोरोना वायरस से मंगलवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में एक-एक और मौतों के साथ देश में अब तक इस संक्रमण से 11 लोगों की जान जा चुकी है जबकि करीब 500 लोग इससे संक्रमित हैं।