पुडुचेरी में कोविड-19 के 98 नए मामले, तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 23, 2021 12:03 IST2021-07-23T12:03:30+5:302021-07-23T12:03:30+5:30

98 new cases of Kovid-19 in Puducherry, three people died | पुडुचेरी में कोविड-19 के 98 नए मामले, तीन लोगों की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 98 नए मामले, तीन लोगों की मौत

पुडुचेरी, 23 जुलाई पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 98 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,20,101 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

केंद्र शासित प्रदेश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 100 से कम मामले आए। नए मामलों में से 69 मामले पुडुचेरी, 13 माहे, 12 करईकल और चार मामले यनम में सामने आए। बीते 24 घंटों में तीन और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1,786 पर पहुंच गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि 6,225 नमूनों की जांच करने के बाद नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 918 है जिनमें से 152 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 766 घर पर पृथक वास कर रहे हैं।

निदेशक ने बताया कि बीते 24 घंटों में 132 मरीज स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,17,397 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि अभी तक 14,54,997 नमूनों की जांच की गयी है। संक्रमण दर 1.57 प्रतिशत जबकि मृत्यु और स्वस्थ होने वाले लोगों की दर क्रमश: 1.49 प्रतिशत और 97.75 प्रतिशत दर्ज की गयी। केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक 6.59 लाख लोगों ने टीका लगवा लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 98 new cases of Kovid-19 in Puducherry, three people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे