कर्नाटक में कोविड-19 के 973 नये मामले, तेलंगाना में दो मरीजों की मौत

By भाषा | Published: August 30, 2021 09:46 PM2021-08-30T21:46:45+5:302021-08-30T21:46:45+5:30

973 new cases of Kovid-19 in Karnataka, two patients died in Telangana | कर्नाटक में कोविड-19 के 973 नये मामले, तेलंगाना में दो मरीजों की मौत

कर्नाटक में कोविड-19 के 973 नये मामले, तेलंगाना में दो मरीजों की मौत

कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 के 973 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,48,228 हो गयी जबकि 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,293 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। बुलेटिन के मुताबिक कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,324 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 28,92,517 हो गयी। कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 18,392 हो गयी है। बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 264 नये मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हुई। दक्षिण कन्नड़ जिले में 193 नये मरीज मिले और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इसके अलावा उडुपी में 98, हासन में 74 और मैसुरु जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नये मामले सामने आए। राज्य में अब तक 4,33,45,881 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,51,219 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। इस बीच, तेलंगाना में सोमवार को कोविड-19 के 340 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,57,716 हो गयी जबकि दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,872 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमण के नये मामलों में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सर्वाधिक 72 नये मामले सामने आए। इसके बाद करीमनगर में 42, नलगोंडा में 25 और वारंगल शहरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले सामने आए। बुलेटिन के मुताबिक तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 359 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,47,953 हो गयी। तेलंगाना में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या हो 5,891 गयी है। राज्य में अब तक 2,45,59,439 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 75,102 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 98.51 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत हो गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 973 new cases of Kovid-19 in Karnataka, two patients died in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :State Health Department