भारत में कोविड-19 से उबरने की दर 97 फीसद, 31 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 5,000 से कम मरीज

By भाषा | Updated: January 28, 2021 16:16 IST2021-01-28T16:16:33+5:302021-01-28T16:16:33+5:30

97% recovery rate from Kovid-19 in India, less than 5,000 patients in 31 states and union territories | भारत में कोविड-19 से उबरने की दर 97 फीसद, 31 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 5,000 से कम मरीज

भारत में कोविड-19 से उबरने की दर 97 फीसद, 31 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 5,000 से कम मरीज

नयी दिल्ली, 28 जनवरी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 से मुक्त होने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के बाद संक्रमण से उबरने की दर 97 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है।

मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कुल 14,301 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,03,73,606 हो गई है। भारत में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,73,740 है जो कुल संक्रमितों की संख्या का 1.62 प्रतिशत है।

उपचाराधीन रोगियों की संख्या में राष्ट्रीय स्तर पर लगातार गिरावट के बाद 31 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में रोगियों की संख्या 5 हजार से कम रह गई है।

देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान 28 जनवरी को सुबह साढ़े सात बजे तक 23.5 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं।

मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान केरल में सबसे अधिक 5,006 लोग संक्रमण से उबरे हैं। इस अलावा महाराष्ट्र में 2,556 और केरल में 944 लोग ठीक हुए हैं।

वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 11,666 नए मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के 81.96 प्रतिशत नए मामले छह राज्यों से सामने आए हैं।

केरल में सबसे अधिक 5,659 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 2,171 जबकि तमिलनाडु में 512 नए मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कुल 123 रोगियों की मौत हुई है। इनमें से 75.61 रोगियों की मौत सात राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश में हुई है।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 32 रोगियों की मौत हुई है। केरल में 20 और पंजाब में 10 रोगियों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 97% recovery rate from Kovid-19 in India, less than 5,000 patients in 31 states and union territories

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे