अरुणाचल प्रदेश में 32 सुरक्षाकर्मियों सहित 97 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: November 11, 2020 11:34 IST2020-11-11T11:34:14+5:302020-11-11T11:34:14+5:30

97 more people, including 32 security personnel, infected with corona virus in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में 32 सुरक्षाकर्मियों सहित 97 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

अरुणाचल प्रदेश में 32 सुरक्षाकर्मियों सहित 97 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

ईटानगर, 11 नवंबर अरुणाचल प्रदेश में 32 सुरक्षा कर्मियों सहित 97 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 के अब तक सामने आए मरीजों की संख्या बढ़कर 15,581 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ.लॉबसांग जाम्पा ने बताया कि कैपिटल काम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 28 नए मामले सामने आए हैं जबकि ईस्ट सियांग जिले में 23, चांगलांग में नौ और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

उन्होंने बताया कि नए संक्रमितों में इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के 27, असम राइफल के तीन और सेना के दो जवान शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया आईआरबी के जिन जवानों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वे मंगलवार को ही बिहार से चुनाव ड्यूटी करके आए 641 जवानों में शामिल हैं।

डॉ.जाम्पा ने बताया कि गत 24 घंटे में 85 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में 14,051 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में इस समय 1,484 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 46 संक्रमितों की अब तक मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 97 more people, including 32 security personnel, infected with corona virus in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे