महाराष्ट्र में 96 और पक्षी मृत मिले, नमूने जांच के लिए भेजे गए

By भाषा | Updated: February 1, 2021 21:04 IST2021-02-01T21:04:46+5:302021-02-01T21:04:46+5:30

96 more birds found dead in Maharashtra, specimens sent for examination | महाराष्ट्र में 96 और पक्षी मृत मिले, नमूने जांच के लिए भेजे गए

महाराष्ट्र में 96 और पक्षी मृत मिले, नमूने जांच के लिए भेजे गए

मुंबई, एक फरवरी महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू के भय के बीच 96 और पक्षी मृत मिले हैं जिसमें से अधिकतर पॉल्ट्री पक्षी हैं। यह जानकारी राज्य सरकार ने सोमवार को दी।

राज्य सरकार ने कहा कि इन पक्षियों की मौत रविवार को हुई और इनके नमूनों को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीजेस (एनआईएचएसएडी), भोपाल और रोग जांच अनुभाग, पुणे भेजा जा रहा है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इनमें से 77 पोल्ट्री पक्षी थे।

सरकार ने कहा कि 15 कौवों और बगुलों एवं तोतों सहित चार अन्य पक्षी भी रविवार को मृत मिले।

बयान में कहा गया है कि ठाणे जिले में महापे और घंसोली के पोल्ट्री पक्षियों के नमूने में एवियन इन्फ्लूएंजा का संक्रमण पाया गया है। बयान में कहा गया है कि महाराष्ट्र में गत 8 जनवरी से 19,923 पक्षियों की मौत हुई है।

सरकार ने कहा कि नमूने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीजेस, भोपाल और रोग जांच अनुभाग, पुणे में परीक्षण के लिए भेजे जा रहे हैं।

उसने कहा कि 30 जनवरी को नमूनों की जांच के परिणाम एनआईएचएसएडी, भोपाल से प्राप्त हुए थे तथा ठाणे जिले के महापे और घंसोली से पोल्ट्री पक्षियों के नमूने में एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमण पाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 96 more birds found dead in Maharashtra, specimens sent for examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे