कलकत्ता अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव में 96 फिल्में ऑनलाइन प्रदर्शित की गईं

By भाषा | Updated: December 20, 2020 20:55 IST2020-12-20T20:55:43+5:302020-12-20T20:55:43+5:30

96 films were screened online at the Calcutta International Short Film Festival | कलकत्ता अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव में 96 फिल्में ऑनलाइन प्रदर्शित की गईं

कलकत्ता अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म महोत्सव में 96 फिल्में ऑनलाइन प्रदर्शित की गईं

कोलकाता, 20 दिसंबर यहां रविवार को संपन्न हुए तीन दिवसीय कलकत्ता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (सीआईएसएफएफ) में दुनियाभर की 96 लघु फिल्में प्रदर्शित की गईं।

आयोजकों ने बताया कि महोत्सव में प्रदर्शित 96 फिल्मों में से भारत की 21 फिल्में थीं जिनमें से नौ पश्चिम बंगाल की फिल्में थीं।

आयोजकों के मुताबिक कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी कमलेश्वर मुखर्जी की फिल्म ‘दि हंगर आर्टिस्ट’ के प्रदर्शन से सीआईएसएफएफ-2020 की शुरुआत हुई।

महोत्सव के निदेशक शुभांकर मजूमदार ने कहा, ‘‘लघु फिल्मों के निर्माताओं को भारत में वैसा समर्थन या स्वीकृति नहीं मिलती जैसी पूरी दुनिया में मिलती है। 70 प्रतिशत से अधिक अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में लघु फिल्मों को समर्पित श्रेणी होती है लेकिन जब भारत के फिल्म महोत्सवों की बात करें तो इनकी संख्या नगण्य है।’’

उन्होंने कहा कि ऐसा महौल बनाना महत्वपूर्ण है जिसमें लघु फिल्मों के निर्माताओं को आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन मिले।

मजूमदार ने कहा कि सीआईएसएफएफ का उद्देश्य युवा और स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मुहैया कराना है और इसके अलावा उनके लिए आर्थिक व तकनीकी मदद की प्रणाली बनाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 96 films were screened online at the Calcutta International Short Film Festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे