समाज के 95% लोगों को नहीं है पेट्रोल-डीजल की जरूरत : उपेंद्र तिवारी

By भाषा | Updated: October 21, 2021 22:12 IST2021-10-21T22:12:09+5:302021-10-21T22:12:09+5:30

95% of the people of the society do not need petrol and diesel: Upendra Tiwari | समाज के 95% लोगों को नहीं है पेट्रोल-डीजल की जरूरत : उपेंद्र तिवारी

समाज के 95% लोगों को नहीं है पेट्रोल-डीजल की जरूरत : उपेंद्र तिवारी

शीर्षक में आवश्यक बदलाव के साथ

जालौन (उत्तर प्रदेश), 21 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी का दावा है कि प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के दाम बहुत कम बढ़े हैं और 95 फीसदी लोगों को तेल की आवश्यकता ही नहीं है।

तिवारी ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘आज चंद मुट्ठी भर लोग हैं जो चार पहिया वाहन से चल रहे हैं, जिनके लिए पेट्रोल की उपयोगिता है। आज समाज में 95 प्रतिशत लोग हैं जिनको पेट्रोल-डीजल की आवश्यकता नहीं है।"

उन्होंने दावा किया कि अगर प्रति व्यक्ति आय से तुलना करेंगे तो अभी पेट्रोल डीजल के दाम बहुत कम बढ़े हैं।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब देश के अधिकतर हिस्सों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गए हैं।

तिवारी ने कहा, "आज विपक्ष मुद्दा विहीन है। आप 2014 से पहले का आंकड़ा ले लीजिएगा। मोदी जी और योगी जी की सरकार बनने के पहले प्रति व्यक्ति आय क्या थी और आज कितनी है। आज प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 95% of the people of the society do not need petrol and diesel: Upendra Tiwari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे