मिड-डे मील खाने से तीन साल में 930 बच्चे पड़े बीमार: मानव संसाधन विकास मंत्रालय

By भाषा | Published: July 14, 2019 04:30 PM2019-07-14T16:30:51+5:302019-07-14T16:30:51+5:30

930 children fall ill eating mid-day meal in three years: says Ministry of HRD | मिड-डे मील खाने से तीन साल में 930 बच्चे पड़े बीमार: मानव संसाधन विकास मंत्रालय

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Facebook/Romesh Laishram)

देशभर में तीन साल के दौरान मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) खाने से 900 से अधिक बच्चों के बीमार होने के मामले सामने आए हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय को इस अवधि के दौरान भोजन की घटिया गुणवत्ता के संबंध में 15 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से 35 शिकायतें मिली।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "देशभर में ऐसा भोजन खाने से बीते तीन साल और मौजूदा साल के दौरान कुल 930 बच्चों के बीमार पड़ने के मामले सामने आए। इनमें से किसी की मौत नहीं हुई। पात्र बच्चों को पका हुआ और पौष्टिक मध्याह्न भोजन मुहैया कराने की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार पर है।"

अधिकारी ने कहा कि मध्याह्न भोजन योजना मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के तहत आती है। उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य सरकारों से अनुरोध किया गया था कि वे इन मामलों में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट (एटीआर) प्रस्तुत करें।

Web Title: 930 children fall ill eating mid-day meal in three years: says Ministry of HRD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे