लाइव न्यूज़ :

मुम्बई में ठहरे क्रूज जहाज के 93 नाविकों ने गोवा के मुख्यमंत्री से मांगी मदद

By भाषा | Updated: April 13, 2020 20:36 IST

मुम्बई में फिलहाल ठहरे एक क्रूज जहाज में सवार गोवा के 93 नाविकों गोवा के मुख्यमंत्री से मदद मांगी हैं। एक अधिकारी के अनुसार गोवा के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो ने इन लोगों की वापसी का मुद्दा राज्य सरकार के सामने उठाया था।

Open in App
ठळक मुद्देबंदरगाह जनस्वास्थ्य कार्यालय ने सभी चालक दल सदस्यों को चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ बताया।स्वयंघोषित पृथक वास के तौर पर जहाज को मुम्बई के बाहरी इलाके में ठहराने का निर्णय लिया। 

पणजी:  मुम्बई में फिलहाल ठहरे एक क्रूज जहाज में सवार गोवा के 93 नाविकों ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से वापसी के लिए मदद मांगी है।

अधिकारियों ने बताया कि ये 93 नाविक क्रूज जहाज ‘कर्णिका’ के 450 सदस्यीय चालक दल का हिस्सा हैं। यह जहाज 124 यात्रियों को दुबई पहुंचाकर पिछले महीने मुम्बई लौटा था। एक अधिकारी के अनुसार गोवा के बंदरगाह मंत्री माइकल लोबो ने इन लोगों की वापसी का मुद्दा राज्य सरकार के सामने उठाया था। अधिकारी के मुताबिक तब यह तय किया गया कि मुम्बई से आने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए पृथक वास में रखा जाएगा और फिर घर जाने दिया जाएगा।

पिछले सप्ताह गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर इन नाविकों को राज्य में नहीं आने देने का निर्णय लिया था। उससे पहले इन नाविकों ने राज्य प्रशासन से वहां उतरने देने का अनुरोध किया था। राज्य सरकार ने कहा था कि गोवा के इन नाविकों को राज्य में आने की इजाजत दिये जाने से पूर्व कोरोना वायरस से संबंधित पृथक वास व्यवस्था से गुजरना होगा। सोमवार को सावंत को भेजे पत्र में गोवा के इन 93 नाविकों ने उनकी वापसी में सहयोग के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की।

इन 93 नाविकों ने पत्र में लिखा है, ‘‘ पिछले साल कोरोना वायरस के फैलने से लेकर अब तक हमारे जहाज पर इस बीमारी का एक भी मामला नहीं है। इसके अलावा, कर्णिका के चालक दल के किसी भी सदस्य में कोरोना वायरस के लक्षण नजर नहीं आये हैं।’’ इस पत्र के साथ ही चालक दल के इन सदस्यों ने अपने इस दावे के समर्थन में जहाज के एक डॉक्टर से मिले प्रमाणपत्र को भी संलग्न किया है कि उनमें कोई संदिग्ध लक्षण नहीं हैं। उन्होंने लिखा है कि क्रूज जहाज एक मार्च को 124 यात्रियों को लेकर मुम्बई से दुबई रवाना हुआ था।

उन्होंने लिखा, ‘‘ जहाज पांच मार्च को दुबई पहुंचा और वहां सभी यात्री उतर गये। कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर जहाज के मालिक/संचालक ने बिना किसी अन्य व्यक्ति को लिये जहाज को वापस मुम्बई लाने का निर्णय लिया।’’ पत्र के अनुसार यह जहाज 12 मार्च को मुम्बई पहुंचा।

बंदरगाह जनस्वास्थ्य कार्यालय ने सभी चालक दल सदस्यों को चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ बताया। पत्र के मुताबिक विभिन्न यात्रा परामर्श और कोविड-19 को फैलने से रोकने में सहयोग के तौर जहाज के मालिक/संचालक ने एहतियात के तोर पर स्वयंघोषित पृथक वास के तौर पर जहाज को मुम्बई के बाहरी इलाके में ठहराने का निर्णय लिया। 

टॅग्स :गोवाप्रमोद सावंतकोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा जिला पंचायत चुनाव 2025ः 50 जिला पंचायतों पर 20 दिसंबर को चुनाव और 22 दिसंबर को मतगणना

भारतरूसी मां नीना कुटीना के साथ कर्नाटक के जंगल में मिली थीं दोनों बेटियां, इजराइली व्यवसायी गोल्डस्टीन को फटकार लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा- परिवार ‘गुफा में रह रहा था’, आप गोवा में क्या रहे थे?

भारत'कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं': केजरीवाल बोले 2027 में गोवा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी AAP

क्राइम अलर्टGoa: शर्मनाक! ICU में भर्ती विदेश महिला के साथ डॉक्टर ने की घिनौनी हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कारोबारविश्व नारियल दिवसः पूजा ही नहीं, अर्थव्यवस्था में भी है योगदान

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल