दिल्ली में कोविड-19 के 93 मामले दर्ज, दो मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:58 IST2021-07-02T20:58:55+5:302021-07-02T20:58:55+5:30

दिल्ली में कोविड-19 के 93 मामले दर्ज, दो मरीजों की मौत
नयी दिल्ली, दो जुलाई दिल्ली में कोविड-19 से शुक्रवार को दो और मरीजों की मौत हुई और संक्रमण के 93 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण की दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
शहर में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बृहस्पतिवार के 1,357 से घटकर 1,041 पर आ गई है।
बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 407 मरीज स्वस्थ हुए और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या नये मामलों से अधिक रही।
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से चार मरीजों की मौत हुई थी और 91 मामले सामने आए थे जब संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत दर्ज की गई।
बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के लिए कुल 73,565 की जांच की गई जिनमें से 51,317 जांच आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/ ट्रूनेट जांच थी। शेष जांचें रेपिड एंटीजन जांच माध्यम से की गईं।
बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को संक्रमण दर 0.12 प्रतिशत थी जब कोविड के 94 मामले दर्ज किए गए थे और छह मरीजों की मौत हुई थी। दिल्ली में मंगलवार को 0.15 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 101 मामले दर्ज किए गए थे और चार और मरीजों की मौत हुई थी।
शुक्रवार को नये मामलों के साथ, दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 14,34,374 हो गए। स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि मृतक संख्या 24,983 है। साथ ही बताया कि संक्रमण से मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है।
सोमवार को, शहर में इस साल के अब तक के सबसे कम 59 मामले दर्ज किए गए थे और दो मरीजों की मौत हुई थी। वहीं रविवार को दिल्ली में 89 मामले और चार मौतें दर्ज की गई थी जबकि संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत थी।
अप्रैल के अंतिम हफ्ते में 36 प्रतिशत तक पहुंची संक्रमण दर अब घटकर 0.20 प्रतिशत पर आ गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।