राजस्थान में 92 वर्षीय महिला कोविड संक्रमण से ठीक हुईं

By भाषा | Updated: May 1, 2021 19:23 IST2021-05-01T19:23:00+5:302021-05-01T19:23:00+5:30

92-year-old woman in Rajasthan recovers from Kovid infection | राजस्थान में 92 वर्षीय महिला कोविड संक्रमण से ठीक हुईं

राजस्थान में 92 वर्षीय महिला कोविड संक्रमण से ठीक हुईं

कोटा (राजस्थान), एक मई राजस्थान के कोटा में 92 वर्षीय महिला कोविड के खिलाफ मात्र 12 दिन में जंग जीत गयी हैं।

उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि बुजुर्ग महिला के सकारात्मक रवैये और फेफड़े के नियमित व्यायाम के चलते उन्हें तेजी से संक्रमण मुक्त होने में मदद मिली है।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 92 वर्षीय शीला देवी को 18 अप्रैल को कोटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुरुआती सात दिन उनकी स्थिति नाजुक थी और बाद में उन्हें उनके घर में पृथक-वास में रखा गया।

महाराव भीम ​सिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ नवीन सक्सेना ने बताया कि शीला देवी को निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां 18-25 अप्रैल के बीच नाजुक हालत में उनका कोविड उपचार किया गया।

शीला देवी के पुत्र डॉ अरविंद सक्सेना ने बताया कि वह शुरुआती दौर से ऑक्सीजन सपोर्ट पर थीं। अरविंद दृष्टि दिव्यांग हैं और एक प्रसिद्ध इतिहासकार हैं।

अरविंद ने बताया, ''शुक्रवार को मां ने खुद से स्नान किया और दिन की सभी सामान्य दिनचर्या अपने आप कीं।''

महिला का इलाज करने वाले चिकित्सकों ने कहा कि उनके तेजी से ठीक होने में उनका सकारात्मक रवैया और उनकी उर्जा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 92-year-old woman in Rajasthan recovers from Kovid infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे