पुडुचेरी में कोविड-19 के 92 मामले सामने आए, दो रोगियों की मौत

By भाषा | Published: September 2, 2021 05:16 PM2021-09-02T17:16:11+5:302021-09-02T17:16:11+5:30

92 cases of Kovid-19 were reported in Puducherry, two patients died | पुडुचेरी में कोविड-19 के 92 मामले सामने आए, दो रोगियों की मौत

पुडुचेरी में कोविड-19 के 92 मामले सामने आए, दो रोगियों की मौत

केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,23,802 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलू ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बृहस्पतिवार पूर्वाह्न दस बजे से पहले के 24 घंटों में दो रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,815 हो गई। उन्होंने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 837 है। इनमें से 176 अस्पतालों जबकि 661 घर में पृथकवास में हैं।अधिकारी ने कहा कि विभाग अब तक 16.52 लाख नमूनों की जांच कर चुका है। इनमें से 14.02 लाख नमूनों में संक्रमण नहीं मिला है। 8.19 लाख कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 92 cases of Kovid-19 were reported in Puducherry, two patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :G Sriramulu