नोएडा (उप्र) 24 अप्रैल गौतम बुद्ध नगर जनपद में शनिवार को कोविड-19 के 912 नये मरीज सामने आये जबकि छह रोगियों की मौत हो गई है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस के 912 और मरीज सामने आये। जनपद में अब कोविड-19 के मामले 34,701 हो गये हैं।
उन्होंने बताया कि शनिवार को छह लोगों की कोविड-19 के संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 144 हो गई है।
दोहर ने बताया कि आज 362 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी। अब तक जनपद में 29,165 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि यहां विभिन्न अस्पतालों में 5043 मरीजों का उपचार चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।