भूटान में एक सप्ताह के भीतर 90 प्रतिशत पात्र वयस्कों का पूर्ण टीकाकरण हुआ

By भाषा | Updated: July 27, 2021 21:03 IST2021-07-27T21:03:25+5:302021-07-27T21:03:25+5:30

90 percent of eligible adults fully immunized within a week in Bhutan | भूटान में एक सप्ताह के भीतर 90 प्रतिशत पात्र वयस्कों का पूर्ण टीकाकरण हुआ

भूटान में एक सप्ताह के भीतर 90 प्रतिशत पात्र वयस्कों का पूर्ण टीकाकरण हुआ

गुवाहाटी, 27 जुलाई (एपी) भूटान में एक सप्ताह के भीतर पात्र वयस्कों की 90 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो गया है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारत और चीन के मध्य स्थित इस देश की आबादी करीब आठ लाख है। भूटान ने 20 जुलाई से व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत टीके की दूसरी खुराक देने की शुरुआत की थी। संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय बाल आपात कोष (यूनिसेफ) संस्था ने इसकी प्रशंसा करते हुए इसे ‘‘महामारी के दौरान सबसे तेजी से किया गया टीकाकरण अभियान’’ बताया।

भूटान अप्रैल में तब सुर्खियों में आया था, जब वहां की सरकार ने कहा था कि उसने भारत से एस्ट्राजेनेका टीके की 550,000 खुराक दान में मिलने के बाद दो सप्ताह के भीतर पात्र वयस्कों की 90 प्रतिशत आबादी को पहला खुराक दे दिया है, लेकिन एस्ट्राजेनेका टीके के बड़े आपूर्तिकर्ता भारत में टीके की कमी और बढ़ती मांग के कारण भूटान को टीके की खुराक नहीं मिलने से देश को कुछ महीने के लिए टीके की कमी का सामना करना पड़ा।

हालांकि, संयुक्त राष्ट्र की कोवैक्स पहल के तहत पिछले सप्ताह अमेरिका से दान में मॉडर्ना टीके की करीब पांच लाख खुराक मिलने से भूटान अपने टीकाकरण अभियान को फिर से शुरू कर पाया। फाइजर की करीब 5,000 खुराकें भी कोवैक्स पहल के तहत दी गईं, जिसका नेतृत्व गावी, वैक्सीन अलायंस, विश्व स्वास्थ्य संगठन और कोलिशन फॉर एपिडेमिक प्रीपेयर्डनेस इनोवेशन करता है।

भूटान को पिछले दो सप्ताह में डेनमार्क, क्रोएशिया और बुल्गारिया से भी एस्ट्राजेनेका टीके की चार लाख खुराक मिली है। भूटान के स्वास्थ्य मंत्री डेचेन वांगामो ने एसोसिएट प्रेस को बताया, ‘‘हमारा लक्ष्य बड़े जनस्वास्थ्य संकट से बचने के लिए कम से कम समय में अधिक से अधिक आबादी में हर्ड इम्युनिटी हासिल करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 90 percent of eligible adults fully immunized within a week in Bhutan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे