लाइव न्यूज़ :

CHHATTISGARH: छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहली बार चुने गए विधायकों की संख्या 50, सब का अंदाज एक से बढ़ कर एक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 19, 2023 4:48 PM

90 विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ में पहली बार 19 महिला विधायक चुनकर आई, विधानसभा में इस बार पहली बार निर्वाचित विधायकों की संख्या 50, दूसरी बार निर्वाचित होने वाले 15, और तीसरी बार निर्वाचित होने वाले 10 सदस्य हैं।

Open in App
ठळक मुद्देराम विचार नेताम ने बतौर प्रोटेम स्पीकर दिलाया शपथ डॉक्टर रमन सिंह सर्वसहमति से बनाये गए विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत संभालेंगे नेता प्रतिपक्ष की कमान90 में से 50 पहली बार निर्वाचित विधायक

 रायपुर। विधानसभा सत्र में अनुपूरक बजट कल किया जाएगा पेश। सत्र के पहले दिन कुछ लोगों पहनावे और उनके शपथ लेने की प्रक्रिया के चलते रहे चर्चा में। 

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और अब बीजेपी बतौर सत्ताधारी पार्टी अगले 5 साल काम काज संभालेगी। इस कामकाज की शुरुआत आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के साथ हो चुकी है। विधानसभा के इस तीन दिवसीय इस सत्र में सभी 90 विधायकों ने शपथ लिए। शीतकालीन सत्र में मुख्य रूप से अनुपूरक बजट कल पेश किया जाएगा। सत्र के पहले दिन आज कुछ लोगों के नाम, पहनावे और उनके शपथ लेने की प्रक्रिया खासी चर्चा में रही। 

छत्तीसगढ़ के षष्ठम विधानसभा में आज नवनिर्वाचित विधायकों को ने शपथ लिए जिसमें बीजेपी के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह,  नेता प्रतिपक्ष के रूप में डॉक्टर चरणदास महंत, सहित तमाम 90 विधायक शामिल हैं। विधानसभा के विधायकों को बतौर प्रोटेम स्पीकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक राम विचार नेताम ने शपथ दिलाई। इस दौरान विधायकों ने सर्व सहमति से डॉ रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुना।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में टोटल 90 सीट है। इस चुनाव में पहली बार

VISHNUDEV SAI
19 महिला विधायक चुनकर आई है, जो विधानसभा के 20 प्रतिशत है। विधानसभा में इस बार पहली निर्वाचित विधायकों की संख्या 50 है, तो वहीं दूसरी बार निर्वाचित होने वाले 15 सदस्य हैं, और तीसरी बार निर्वाचित होने वाले 10 सदस्य हैं। 

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का पहले दिन कई मयनों में खास रहा। यहां पर सभी विधायक अलग-अलग अंदाज में शपथ लेते दिखे, टोटल 90 विधायकों में से लगभग आधा दर्जन विधायक ने संस्कृत में शपथ ली, तो वही प्रदेश की छत्तीसगढ़ी बोली का कभी बोलबाला दिखा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित कई कद्दावर विधायक, नेता सदन में छत्तीसगढ़ी में शपथ लेते दिखे।

पहली बार सदन में प्रवेश कर रहे हैं नेताओं में, कई नए विधायक ने सदन के सामने नारियल फोड़कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया, तो कई ने अपने पहनावे से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। छत्तीसगढ़ का यह सदन पूरी तरीके से मिला-जुला दिखाई पड़ रहा हैं, जहां पर निरक्षर से लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी, धन कुबेर से लेकर इंदिरा आवास में रहने वाले, तक अलग-अलग क्षेत्र से आने वाले व्यक्ति विधायक चुने गए। सभी विधायकों ने अपने शपथ उपरांत नए मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा अध्यक्ष को बधाइयां दी इस बधाई में सभी ने अपने-अपने अनुभव साझा किया, इसके बाद नव नियुक्त विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने नए और पुराने सभी विधायकों को संबोधित करते हुए संसदीय प्रक्रिया का सम्मान करने आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वह अभी तक वह एक दल के नेता के रूप में इस सदन में शामिल होते रहे हैं, पर अब जो नई जिम्मेदारी दी गई है उसे वह बखूबी निभाएंगे।फिलहाल विधानसभा के पहले दिन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है अब देखने वाली बात यही होगी कि जब कल अनुपूरक बजट पहली बार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रस्तुत करेंगे तो उसमें प्रदेश के लिए क्या कुछ होगा ।

 

टॅग्स :छत्तीसगढ़डॉ रमन सिंहChhattisgarh CMविष्णु देव सायभूपेश बघेलकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

उत्तर प्रदेशUP News: एनसीआर में 2.4 लाख लोग पाएंगे घर, 57 जिलों में साइबर थाने, लोकलुभावन फैसले लेने में तेजी ला रही योगी सरकार!

भारतMadhya Pradesh: एक्शन में CM मोहन यादव , नगरीय प्रशासन विभाग की बैठक में हुए नाराज, आंवटित मद की राशि को अन्य मद में खर्च करने पर लगाई फटकार 

भारतMadhya Pradesh:बदले जाएंगे MP बीजेपी प्रदेश प्रभारी ! मुरलीधर राव की होगी विदाई, दिल्ली में 22 और 23 दिसंबर को BJPकी बड़ी बैठक

भारतMP Cabinet Expansion News: CM मोहन के मंत्रिमंडल का नया फॉर्मूला ‘L’, विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट विस्तार होने की संभावना

भारतVIDEO: राहुल गांधी के सामने टीएमसी सांसद ने जगदीप धनखड़ की उतारी नकल, राज्यसभा के उपसभापति ने कहा आपने जाट के रूप में मेरी पृष्ठभूमि का अपमान किया

भारत अधिक खबरें

भारतहरियाणा में कक्षा 6 से ऊपर के छात्रों को अनिवार्य रूप से पढ़ना होगा भगवद् गीता, खट्टर सरकार का फैसला

भारतTelecommunications Bill 2023 से कैसे लोगों को Promotional message से मिल सकता है छुटकारा

भारतNational Alliance Committee: गठबंधन और सीट शेयरिंग पर करेंगे चर्चा, पांच सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन, देखें कौन-कौन शामिल

भारतसंसद शीतकालीन सत्र: 49 और विपक्षी सांसद लोकसभा से निलंबित, अब निलंबन की संख्या पहुंची 95

भारतएमपी विधानसभा के सदन में जहां नेहरू की लगी थी तस्वीर, वहां अब अंबेडकर