सोमवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : खेल40 खेल पैरालम्पिक संपूर्ण लीड भारत भारत का पैरालम्पिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, सुमित और अवनि ने विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीतेतोक्यो, तोक्यो पैरालम्पिक में भारत के लिये सोमवार का दिन यादगार रहा जब रिकॉर्ड भी टूटे और इतिहास भी बार बार रचा गया। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के छठे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते और पैरालम्पिक के इतिहास में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाया। वि34 अफगानिस्तान रॉकेट तीसरी लीड हमले काबुल हवाई अड्डे पर दागे गए रॉकेट, अमेरिकी उड़ानों का संचालन जारी काबुल, अफगानिस्तान में काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को संभवत: निशाना बनाकर दागे गए रॉकेट सोमवार को पास के एक इलाके में गिरे। यह हमला अफगानिस्तान से 20 साल के युद्ध के बाद अमेरिकी सैनिकों की वापसी की समयसीमा की पूर्व संध्या पर किया गया। हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली और इसमें हताहत हुए व्यक्तियों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है।प्रादे118 उप्र आत्महत्या प्रयासविधान भवन से कुछ दूरी पर अपर मुख्य सचिव के निजी सचिव ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीरलखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधान भवन से कुछ ही दूरी पर चाक-चौबंद सुरक्षा वाले बापू भवन में नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव के निजी सचिव ने सोमवार को कथित रूप से खुद को गोली मार ली। प्रादे109 बिहार नीतीश जद(यू)अगर नीतीश प्रधानमंत्री बनेंगे तो संख्या बल की कोई समस्या नहीं होगी : कुशवाहापटना, जद (यू) संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को ‘पीएम मैटेरियल’ बताते हुए सोमवार को कहा कि वह बिहार के मुख्यमंत्री के लिए सत्ता की सर्वोच्च सीट का दावा नहीं कर रहे हैं लेकिन ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई तो ‘‘संख्या बल’’ की समस्या नहीं होगी। प्रादे106 तिरंगा यात्रा आप प्राथमिकी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसौदिया एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर मुकद्मा दर्जआगरा (उप्र), आगरा में रविवार को तिरंगा संकल्प यात्रा निकालने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर सोमवार को कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन और अधिक भीड़ जुटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रादे60 मप्र पाकिस्तान तार सरकारचूड़ी वाली घटना के बाद थाने का घेराव करने के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति के तार पाकिस्तान से: मिश्रा भोपाल, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि इंदौर में हाल ही में हुई चूड़ी वाली घटना के बाद थाने का घेराव करने एवं भड़काऊ संदेश फैलाने के मामले में गिरफ्तार किये गये चार लोगों में से एक व्यक्ति अल्तपश खान के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के भी सबूत मिले हैं।दि25 कांग्रेस राहुल आदिवासीराहुल का सरकार पर निशाना: क्या संविधान के अनुच्छेद 15 और 25 भी बेच दिए नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में एक आदिवासी युवक की पिटाई और वाहन में बांधकर घसीटे जाने की घटना तथा देश के कुछ अन्य हिस्सों में भीड़ द्वारा लोगों की पिटाई से संबंधित कुछ अन्य घटनाओं को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या संविधान के अनुच्छेद 15 और 25 भी बेच दिए। प्रादे101 उखंड-तीसरी लीड वर्षापिथौरागढ़ में मकानों के ढहने से तीन बच्चों समेत पांच की मौतपिथौरागढ़, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र के एक गांव में भारी बारिश के दौरान तीन मकान ढहने से तीन बच्चों समेत पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य लापता हो गए।दि43 वायरस तीसरी लहर प्रारूपतीसरी लहर अक्टूबर-नवंबर में चरम पर हो सकती है, तीव्रता एक चौथाई रहने की संभावनानयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर अक्टूबर और नवंबर के बीच चरम पर हो सकती है लेकिन इसकी तीव्रता दूसरे चरण की तुलना में काफी कम होगी। महामारी के गणितीय प्रारूपन में शामिल एक वैज्ञानिक ने यह बात सोमवार को कही। प्रादे72 बंगाल गुहा तीसरी लीड निधन नहीं रहे ‘रिजुदा’ और ‘रूद्र’ के रचियता बुद्धदेव गुहा कोलकाता, मशहूर काल्पनिक किरदार ‘रिजुदा’ और ‘रुद्र’ की रचना करने वाले प्रख्यात बंगाली लेखक बुद्धदेव गुहा का 85 साल की उम्र में निधन हो गया । ‘मधुकरी’ उनकी चर्चित रचनाओं में से एक है। प्रादे74 राजनाथ लीड अफगानिस्तानअफगानिस्तान की स्थिति नए सुरक्षा प्रश्न उठाती है : राजनाथ सिंहचंडीगढ़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि अफगानिस्तान में मौजूदा घटनाक्रम ने सुरक्षा के नए सवाल खड़े कर दिए हैं और केंद्र सरकार सतर्क तथा किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम है। दि20 दिल्ली स्कूल डीडीएमए प्राधिकरण ने स्कूल, कॉलेज फिर से खोलने के लिए दिशा-निर्देश किए जारीनयी दिल्ली, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक सितम्बर से स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये है। वि29 अमेरिका दूसरी लीड तूफानकमजोर पड़ा तूफान ‘इडा’, राहत अभियान शुरून्यू ओर्लियंस, अमेरिका में लुइसियाना प्रांत के न्यू ओर्लियंस में तबाही मचाने के बाद सोमवार को मिसीसिपी पहुंचते समय तूफान ‘इडा’ कमजोर पड़ गया और भीषण चक्रवात की श्रेणी से निकलकर पुन: उष्णकटिबंधीय तूफान में तब्दील हो गया। अर्थ43 सेज- निर्यातसेज निर्यात पहली तिमाही में 41.5% बढ़कर 2.15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा नयी दिल्ली, औषधि, इंजीनियरिंग और रत्न एवं आभूषण क्षेत्रों के निर्यात में अच्छी वृद्धि के कारण चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) से निर्यात लगभग 41.5 प्रतिशत बढ़कर 2.15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। आधिकारिक आंकड़ों से यह पता चला है।खेल39 खेल मुक्केबाजी एशियाई दूसरी लीड भारत विश्वमित्र चोंगथाम , विशाल ने एशियाई युवा मुक्केबाजी में स्वर्ण जीतानयी दिल्ली, विश्व युवा कांस्य पदक विजेता विश्वमित्र चोंगथाम (51 किलो) और विशाल (80 किलो) ने दुबई में एशियाई युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का दबदबा कायम रखा जबकि तीन अन्य पुरूष मुक्केबाजों ने रजत पदक जीते।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।