Diwali 2024: यूपी में 2 दिन दीपावली का सेलिब्रेशन?, 31 अक्टूबर और 01 नवंबर को अवकाश, सरकारी कर्मचारियों को लगातार पांच दिन की छुट्टी!

By राजेंद्र कुमार | Published: October 30, 2024 05:53 PM2024-10-30T17:53:33+5:302024-10-30T17:54:59+5:30

Diwali 2024: शाम 6.48 से 8.18 बजे के बीच. वैसे सूर्यास्त के बाद पूरी रात पूजन के लिए अच्छा समय रहेगा.

Diwali 2024 up Celebration for 2 days Holiday 31st October and 01st November 05 consecutive days leave for government employees uttar pradesh | Diwali 2024: यूपी में 2 दिन दीपावली का सेलिब्रेशन?, 31 अक्टूबर और 01 नवंबर को अवकाश, सरकारी कर्मचारियों को लगातार पांच दिन की छुट्टी!

file photo

Highlightsदीपावली के अवकाश ही तो यूपी में पहले से ही 31 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी थी.अब 1 नवंबर की छुट्टी को 9 नवंबर के सेकंड सैटरडे वाले अवकाश से समायोजित किया गया है.अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार ने निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत आदेश जारी कर दिया है.

लखनऊः उत्तर प्रदेश (यूपी) में दीपावली 31 अक्टूबर को मनाएं या 1 नवंबर को, इसको लेकर बनी ऊहापोह की स्थिति को सूबे की योगी सरकार ने खत्म कर दिया है. सरकार ने दीपावली की छुट्टी दो दिन कर दी है. अब यूपी में 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को दीपावली का अवकाश रहेगा. रही बात कौन सा दिन दीपावली मनाने के लिए शुभ रहेगा तो ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 31 अक्टूबर को दीपावली मनाना उत्तम होगा. 31 अक्टूबर को सूर्यास्त के डेढ़ घंटे बाद लक्ष्मी और गणेश पूजा का मुहूर्त शुरू होगा. यानी शाम 6.48 से 8.18 बजे के बीच. वैसे सूर्यास्त के बाद पूरी रात पूजन के लिए अच्छा समय रहेगा.

रही बात दीपावली के अवकाश ही तो यूपी में पहले से ही 31 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी थी, लेकिन अब 1 नवंबर की छुट्टी को 9 नवंबर के सेकंड सैटरडे वाले अवकाश से समायोजित किया गया है. इस संबंध में प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार ने निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत आदेश जारी कर दिया है. सरकारी कर्मचारियों को लगातार 5 दिनों की छुट्टी का लाभ मिलेगा. 

शर्तो के साथ घोषित हुआ अवकाश

त्योहारों को देखते हुए प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 30 अक्टूबर से तीन नवंबर तक की छुट्टी घोषित कर दी गई थी. इसमें नरक चर्तुदशी, दीपावली के दो दिन, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि की छुट्टियां शामिल थीं. वहीं माध्यमिक विद्यालयों में 30-31 अक्तूबर को ही छुट्टी थी, एक नवंबर यानी शुक्रवार को विद्यालय खुलने थे और दो को फिर गोवर्धन पूजा की छुट्टी रखी गई थी.

इसको लेकर शिक्षकों में नाराजगी थी. सरकार के एक नवंबर को अवकाश घोषित किए जाने के फैसले के बाद अब प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की छुट्टियों में एकरुपता हो गई है. अवकाश को लेकर जारी किए गए आदेश में  अपर सचिव ने कहा कि प्रदेश में दीपावली मनाए जाने को लेकर कुछ कंफ्यूजन की वजह से दो दिन 31 अक्टूबर और एक नवंबर को दीपावली मनाए जाने के दावे ज्योतिषाचार्यों द्वारा किए जा रहे थे. ऐसे में सरकार ने दीपावली को दो दिन सेलिब्रेट करने की मंशा के तहत एक नवंबर का अवकाश भी घोषित करने का फैसला किया.

ऐसे में अब 9 नवंबर को सेकंड सैटरडे वाले अवकाश का समायोजन एक नवंबर की छुट्टी के साथ किया जा रहा है. यानी अब नौ नवंबर यानी सेकेंड सैटरडे को कोई सरकारी छुट्टी नहीं होगी. उस दिन सभी शासकीय कार्यालय सामान्य दिनों की तरह संचालित होंगे.

इस वजह से लिया गया फैसला

सनातन परंपरा में दीपावली का पर्व पांच दिन चलता है. यानी यह पर्व धन तेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है. हालांकि इस बार कुछ पंचांग और विद्वानों ने ग्रह नक्षत्रों को लेकर दीपावली किस दिन मनाए. इसे लेकर अलग-अलग दावे किए. इस कारण से दीपावली के पूजन को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है.

इसकी वजह से कहीं दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है तो कई जगह एक नवंबर को भी त्योहार मनाने की तैयारी है. चूंकि दीपावली की छुट्टी आम तौर पर एक दिन की ही होती है, ऐसे में एक नवंबर को दिवाली मनाने वालों के सामने समस्या पैदा हो गई थी कि वह कैसे जरूरी इंतजाम करेंगे. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने समाधान देने की कोशिश की है.

इसमें नौ नवंबर को सेकंड सैटरडे वाले अवकाश को एक नवंबर के अवकाश में समायोजित किया गया है. ज्योतिषाचार्य प्रो. सर्वनारायण झा का कहना है कि धर्मशास्त्र निर्णय सिंधु में रजनी शब्द का इस्तेमाल हुआ है, इस शब्द के अर्थ को लेकर भ्रम के चलते कुछ विद्वानों ने एक नवंबर को दीपावली का निर्धारण किया है, जो गलत है. 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनाना उत्तम होगा. 

Web Title: Diwali 2024 up Celebration for 2 days Holiday 31st October and 01st November 05 consecutive days leave for government employees uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे