Top Evening News: ईरान का दावा- अमेरिका के चेहरे पर जड़ा एक तमाचा, पश्चिम बंगाल में 'भारत बंद' के दौरान हिंसा, कोहली टॉप बल्लेबाज 

By भाषा | Published: January 8, 2020 07:45 PM2020-01-08T19:45:04+5:302020-01-08T19:45:04+5:30

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का बुधवार को कई प्रकार की बैंकिंग सेवाओं पर देश भर में असर दिखा लेकिन आवश्यक सेवाएं सामान्य रहीं। वामपंथी दलों की सरकार वाले पश्चिम बंगाल और केरल में तथा पूर्वोत्तर राज्य असम में हड़ताल से सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित रहा। 

8th January Top Evening News: Iran america clash, violence during 'Bharat Bandh' in West Bengal, Virat Kohli | Top Evening News: ईरान का दावा- अमेरिका के चेहरे पर जड़ा एक तमाचा, पश्चिम बंगाल में 'भारत बंद' के दौरान हिंसा, कोहली टॉप बल्लेबाज 

File Photo

ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी सेना और गठबंधन बलों के कम से कम दो ठिकानों पर एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं और कहा कि यह अमेरिका के ‘‘चेहरे पर एक तमाचा’’ है। तेहरान से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेन के विमान में सवार सभी 176 लोग मारे गए हैं। पश्चिम बंगाल में बुधवार को एक दिन के बंद के दौरान कई स्थानों पर हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बसों, एक पुलिस वाहन और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। 

हड़ताल का बैंकिंग सेवाओं पर असरः केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की हड़ताल का बुधवार को कई प्रकार की बैंकिंग सेवाओं पर देश भर में असर दिखा लेकिन आवश्यक सेवाएं सामान्य रहीं। वामपंथी दलों की सरकार वाले पश्चिम बंगाल और केरल में तथा पूर्वोत्तर राज्य असम में हड़ताल से सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित रहा। 

जेएनयू परिसर में जल्द सामान्य स्थिति बहाल करें: मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति से मुलाकात की और छात्रों से अधिक संवाद करने एवं जेएनयू परिसर में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने का सुझाव दिया। 

कांग्रेस की तथ्यान्वेषी समिति ने जेएनयू परिसर का दौरा कियाःकांग्रेस की चार सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति ने बुधवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर का दौरा किया और पिछले दिनों हुए हमले के संदर्भ में छात्रों, छात्रसंघ के पदाधिकारियों और कुछ अन्य लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। 

मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में बच्चों की हत्या के सबूत नहीं: सीबीआई ने न्यायालय से कहा नयी दिल्ली, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि बिहार के मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में बच्चों की हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं। 

ईरान, इराक, ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में सतर्कता बरतें: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को भारतीय एयरलाइन कंपनियों से कहा कि वे ईरान, इराक, ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में हवाई क्षेत्र में पूरी सतर्कता बरतें। 

वर्ष 2019 दूसरे सबसे गर्म साल के तौर पर दर्ज: ईयू पेरिस, यूरोपीय संघ (ईयू) की पर्यावरण निगरानी सेवा ने बुधवार को कहा कि 2019 को दूसरे सबसे गर्म साल के तौर पर दर्ज किए जाने के साथ इतिहास के सबसे गर्म दशक का समापन हुआ। 

कोहली ने शीर्ष स्थान बरकरार रखाः भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को जारी बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान कायम रखा जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे सूची में खिसक गये हैं। 

Web Title: 8th January Top Evening News: Iran america clash, violence during 'Bharat Bandh' in West Bengal, Virat Kohli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे