मिजोरम में कोविड-19 के 885 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 4, 2021 16:05 IST2021-08-04T16:05:52+5:302021-08-04T16:05:52+5:30

885 new cases of Kovid-19 in Mizoram, three more deaths | मिजोरम में कोविड-19 के 885 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

मिजोरम में कोविड-19 के 885 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

आइजोल, चार अगस्त मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के 885 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40,996 हो गई। संक्रमण के नए मामलों में 178 बच्चे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तीन और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 156 हो गई। नए 885 मामलों में से आइजोल में 613, कोलासिब में 125 और लुंगलेई के 65 लोग थे। नए मामलों में से 520 मामले ‘रैपिड एंटीजन’ जांच में, 338 आरटी-पीसीआर जांच में और 27 मामले ‘ट्रूनैट’ जांच में सामने आये। इनमें से 10 ने हाल ही में यात्रा की थी। नमूनों के संक्रमित आने की दर 9.65 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि मिजोरम में अभी 12,663 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 28,177 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अभी तक 6.44 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल लालजावमी ने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार तक 6.3 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 885 new cases of Kovid-19 in Mizoram, three more deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे