पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 883 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: October 22, 2021 01:35 IST2021-10-22T01:35:56+5:302021-10-22T01:35:56+5:30

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 883 नए मामले सामने आए
कोलकाता, 21 अक्टूबर पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 833 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15.83 लाख हो गई। अधिकारियों ने मामलों में वृद्धि की वजह दुर्गा पूजा समारोहों में भीड़ जुटने को बताया है।
कोलकाता नगर निगम में स्वास्थ्य प्रभारी अतिन घोष ने कहा कि मामलों में वृद्धि का पहले से ही अनुमान था क्योंकि लोग बिना मास्क पहने खरीदारी और पंडाल में घूमने के लिए निकले थे।
आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 14 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 19,021 हो गई। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 753 है। बीते 24 घंटे में 775 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 15.57 लाख हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।