मिजोरम में कोविड-19 के 880 नए मामले, संक्रमितों में 166 बच्चे

By भाषा | Published: August 29, 2021 02:11 PM2021-08-29T14:11:29+5:302021-08-29T14:11:29+5:30

880 new cases of Kovid-19 in Mizoram, 166 children among the infected | मिजोरम में कोविड-19 के 880 नए मामले, संक्रमितों में 166 बच्चे

मिजोरम में कोविड-19 के 880 नए मामले, संक्रमितों में 166 बच्चे

मिजोरम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कम से कम 880 नए मरीज मिले हैं, जिनमें से 166 बच्चे हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,522 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 212 हो गई। अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में कम से कम 166 बच्चे, छह स्वास्थ्य कर्मी और सीमा सुरक्षा बल का एक जवान है। आइजोल जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 386 मामले सामने आए। इसके बाद मामित से 138 और लुंगलेई से 118 मामले सामने आए। दैनिक संक्रमण दर 8.32 फीसदी दर्ज की गई। मिजोरम में अब 8,342 मरीजों का उपचार चल रहा है और शनिवार को 632 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद राज्य में कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 48,968 हो गई। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर लालजवामी ने बताया कि शनिवार तक 6.54 से अधिक लाख लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गई है। इसी बीच जोरम मेडिकल कॉलेज (जेडएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि हाल में संक्रमण से हुई मौतों में से कम से कम 50 फीसदी मौत में संक्रमण का विलंब से पता लगने की भी भूमिका है। जेडएमसी के विशेषज्ञों ने यहां हाल में संक्रमण से मरनेवाले 174 मरीजों का अध्ययन किया। मृतकों में कम से कम 133 ने टीके की खुराक नहीं ली थी जबकि 30 ने टीके की पहली खुराक ली थी। वहीं इनमें से 23 मरीज पहले से किसी भी बीमारी से ग्रस्त नहीं थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 880 new cases of Kovid-19 in Mizoram, 166 children among the infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Border Security Force