ओडिशा में कोविड-19 के 88 नए मामले, एक मरीज की मौत

By भाषा | Updated: February 15, 2021 15:22 IST2021-02-15T15:22:30+5:302021-02-15T15:22:30+5:30

88 new cases of Kovid-19 in Odisha, one patient died | ओडिशा में कोविड-19 के 88 नए मामले, एक मरीज की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 88 नए मामले, एक मरीज की मौत

भुवनेश्वर, 15 फरवरी ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 88 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,36,262 हो गई। वहीं एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,911 हो गई।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पृथकवास केंद्रों से 51 नए मामले सामने आए और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान 37 संक्रमितों का पता चला। सुंदरगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 27 नए मामले सामने आए। इसके बाद बारगढ़ में 10 और पुरी में नौ नए मामले सामने आए।

राज्य में अब 744 मरीजों का इलाज चल रहा है और 3,33,554 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड रोधी टीकाकरण अभियान को 25 फरवरी तक बढ़ाया दिया गया है ताकि राज्य में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लग सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 88 new cases of Kovid-19 in Odisha, one patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे