आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नए मामले
By भाषा | Updated: February 21, 2021 19:46 IST2021-02-21T19:46:39+5:302021-02-21T19:46:39+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नए मामले
अमरावती,21 फरवरी आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 88 नए मामले सामने आए हैं। दस दिन में ये सर्वाधिक मामले हैं।
राज्य में कोविड-19 के 620 मरीजों उपचार चल रहा है। वहीं, रविवार को 72 लोग संक्रमण मुक्त हुए।
स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है।
चित्तूर जिले में एक दिन में संक्रमण के 21,कृष्णा जिले में 19और विशाखापत्तनम में 11 नए मामले सामने आए हैं, वहीं सात जिलों में 10 से कम नये मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन में कहा गया कि तीन जिलों में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।