तेलंगाना में कोविड-19 के 869 नए मामले सामने आए, आठ रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: July 1, 2021 19:32 IST2021-07-01T19:32:07+5:302021-07-01T19:32:07+5:30

तेलंगाना में कोविड-19 के 869 नए मामले सामने आए, आठ रोगियों की मौत
हैदराबाद, एक जुलाई तेलंगाना में बृहस्पतिवार को 869 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,24,379 हो गई। आठ और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3,669 तक पहुंच गई है।
बृहस्पतिवार को संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या नए संक्रमितों की तुलना में अधिक रही । बृहस्पतिवार को 1,197 लोग संक्रमण से उबरे, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 6,07,658 हो गई।
स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 13,052 है। बृहस्पतिवार को 1,05,123 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 1,87,77,030 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।