लाइव न्यूज़ :

देश में कोविड-19 के 8,635 नए मामले, आठ महीने में सबसे कम

By भाषा | Updated: February 2, 2021 17:54 IST

Open in App

नयी दिल्ली, दो फरवरी देश में एक दिन में कोविड-19 के 8,635 नए मामले सामने आए जो पिछले आठ महीने में सबसे कम हैं। वहीं, करीब नौ महीने के बाद संक्रमण से मौत के रोजाना के मामलों की संख्या भी 100 से नीचे पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 1,07,66,245 हो गई है तथा संक्रमण से मौत के 94 नए मामलों के साथ कुल मृतक संख्या 1,54,486 हो गई है।

मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल 10 सितंबर को सबसे ज्यादा 95,735 मामले आए थे। वहीं, आठ महीनों में मंगलवार को संक्रमण के सबसे कम 8635 नए मामले आए।

पिछले पांच हफ्ते से संक्रमण के औसतन रोजाना मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। इससे पहले 30 दिसंबर से पांच जनवरी के दौरान रोजाना औसतन 18,934 मामले आए जबकि 27 जनवरी-दो फरवरी के दौरान औसतन नए मामलों की संख्या घटकर 12,772 हो गयी।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे के दौरान देश में संक्रमण से मौत के 100 से कम मामले आए जो कि साढ़े आठ महीने में सबसे कम है। इससे पहले पिछले साल 15 मई को 100 लोगों की मौत के मामले आए थे। ’’

संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 1,04,48,406  हो गई है जिससे राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.05 हो गई है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु की दर कम होकर 1.43 फीसदी हो गई है।

देश में लगातार 14वें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो लाख से नीचे बनी हुई है।

आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 1,63,353 लोग कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार करा रहे हैं जो कुल संक्रमितों का 1.52 प्रतिशत हैं।

भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, एक फरवरी तक कुल 19,77,52,057 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 6,59,422 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया।

संक्रमण से मृत्यु के 94 नए मामलों में 27 महाराष्ट्र से, 17 केरल से, सात तमिलनाडु से, छह पश्चिम बंगाल से, पांच छत्तीसगढ़ से, चार-चार उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से तथा तीन-तीन मामले दिल्ली, कर्नाटक एवं पुडुचेरी से आए हैं।

देश में अब तक संक्रमण से 1,54,486 लोगों की मौत हुई है जिनमें 51,109 लोग महाराष्ट्र से, 12,363 तमिलनाडु से, 12,220 कर्नाटक से, 10,856 दिल्ली से, 10,179 पश्चिम बंगाल से, 8,662 उत्तर प्रदेश से और 7,154 आंध्र प्रदेश से थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां थीं।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतलोकसभा में पास हुआ 'जी राम जी' बिल, शिवराज चौहाने बोले- "कांग्रेस ने बापू के आदर्शों को खत्म कर दिया"

बिहारबिहार: गृहमंत्री सम्राट चौधरी के चेतावनी के बावजूद अपराधियों का हौसला नहीं हो रहा है पस्त, अब डालने लगे हैं मंदिर में भी डाका

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 18 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

भारतMaharashtra: बॉम्बे हाईकोर्ट में बम की धमकी से हड़कंप, मुंबई के बांद्रा और एस्प्लेनेड कोर्ट खाली कराए गए

कारोबारनए साल के आने से पहले निपटा लें ये काम, नहीं तो भरना होगा बड़ा जुर्माना

भारत अधिक खबरें

भारतFlight Advisory: दिल्ली में घने कोहरे से उड़ाने प्रभावित, इंडिगो समेत एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

भारतChhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों संग मुठभेड़, कई माओवादी ढेर

भारतPunjab Local Body Election Results: आप 60, कांग्रेस 10, शिअद 3 और भाजपा 1 सीट पर आगे, देखिए अपडेट

भारतDelhi AQI: दिल्ली में गैर बीएस-6 निजी वाहनों की एंट्री बंद, ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ लागू; बढ़ते प्रदूषण के बाद सख्ती

भारतये प्रस्तावित ग्रिड सपोर्ट शुल्क बिल्कुल ही नाजायज होगा