भारत में 86 प्रतिशत लोग आयुष के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं: अधिकारी

By भाषा | Updated: December 18, 2020 18:05 IST2020-12-18T18:05:20+5:302020-12-18T18:05:20+5:30

86 percent people in India are following AYUSH guidelines: officials | भारत में 86 प्रतिशत लोग आयुष के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं: अधिकारी

भारत में 86 प्रतिशत लोग आयुष के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं: अधिकारी

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर देश में करीब 86 प्रतिशत लोग आयुष के किसी न किसी दिशानिर्देश का पालन कर रहे हैं। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह बात कही।

आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने एसोचैम फाउंडेशन सप्ताह 2020 को आयुष संजीवनी मोबाइल ऐप के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रालय को 1.47 करोड़ लोगों के आंकड़े मिले हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता चला कि 86 प्रतिशत लोग किसी न किसी आयुष दिशानिर्देश का पालन कर रहे हैं, चाहे काढ़ा हो या हल्दी का दूध हो या होम्योपैथी का प्रयोग हो। इन आंकड़ों में से करीब 15,000 लोगों ने बताया कि वे कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।’’

कोटेचा ने कहा कि मूल्यांकन में पता चला कि संक्रमण का शिकार हुए ऐसे लोग जो आयुष के दिशानिर्देशों का पालन कर रहे थे उनमें से अधिकतर को गंभीर प्रभाव नहीं पड़े थे। उनमें या तो संक्रमण के लक्षण नहीं थे या मामूली लक्षण थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 86 percent people in India are following AYUSH guidelines: officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे