पन्ना में पहले दिन 1.27 करोड़ रुपयों में हुई 86 हीरों की नीलामी

By भाषा | Updated: September 22, 2021 18:28 IST2021-09-22T18:28:31+5:302021-09-22T18:28:31+5:30

86 diamonds auctioned for Rs 1.27 crore on the first day in Panna | पन्ना में पहले दिन 1.27 करोड़ रुपयों में हुई 86 हीरों की नीलामी

पन्ना में पहले दिन 1.27 करोड़ रुपयों में हुई 86 हीरों की नीलामी

पन्ना (मध्य प्रदेश), 22 सितंबर प्रदेश सरकार की ओर से जिले में आयोजित हीरों की नीलामी के पहले दिन 1.27 करोड़ रुपए में 86 हीरों की बिक्री हुई।

इन हीरों के खुदाई पन्ना जिले की हीरों की खदानों से हुई है।

जिला हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बुधवार को पत्रकारों को बताया, ‘‘मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नीलामी के पहले दिन (मंगलवार) पन्ना में खनित 117.85 कैरेट वजन के 86 हीरे बेचे गए। इनकी बिक्री से 1.27 करोड़ रुपए की आय हुई है।’’

उन्होंने बताया कि नीलामी में 12.08 कैरेट के का एक हीरा सबसे महंगा 42.40 लाख रुपये में बिका। इसे 3.51 लाख रुपए प्रति कैरेट की दर से बेचा गया।

हालांकि, इस महीने की शुरुआत में खनन से प्राप्त हुए 8.22 कैरेट के हीरे ने भारत के विभिन्न हिस्सों से आए व्यापारियों की नीलामी में प्रति कैरेट की उच्चतम कीमत हासिल की। 8.22 कैरेट का यह हीरा 4.51 लाख रुपये प्रति कैरेट की दर से 37.07 लाख रुपए में बिका।

चार श्रमिकों के एक समूह ने पन्ना जिले के हीरापुर तपरिया इलाके में पट्टे पर हासिल भूमि से 8.22 कैरेट का यह हीरा निकाल कर 13 सितंबर को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा कराया था।

पटेल ने कहा कि इसके अलावा 6.47 कैरेट का एक अन्य हीरा 2.37 लाख रुपये प्रति कैरेट की दर से 15.36 लाख रुपए में बिका। वहीं 5.05 कैरेट का हीरा 11.66 लाख रुपए में बिका।

उन्होंने बताया, ‘‘तीन दिवसीय इस नीलामी (मंगलवार से शुरु हुई) में 206.68 कैरेट वजन के कुल 155 हीरों की नीलामी की जा रही है। इनमें से 117.85 कैरेट वजन के 86 हीरे पहले दिन बेचे गए हैं।’’

हीरा अधिकारी ने बताया कि नीलामी के लिए उपलब्ध सबसे बड़ा 14 कैरेट का है।

अधिकारी ने बताया कि कच्चे हीरों की नीलामी से होने वाली आय सरकारी रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद उन खनिकों दी जाएगी जिन्होंने इन हीरों को खान से निकाला है।

अधिकारियों के अनुसार, भोपाल से 380 किलोमीटर दूर स्थित पन्ना जिले में कुल 12 लाख कैरेट के हीरे के भंडार होने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 86 diamonds auctioned for Rs 1.27 crore on the first day in Panna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे