झारखंड के तीन जिलों में 859 करोड़ की परिसंपतियां वितरित
By भाषा | Updated: December 10, 2021 20:26 IST2021-12-10T20:26:27+5:302021-12-10T20:26:27+5:30

झारखंड के तीन जिलों में 859 करोड़ की परिसंपतियां वितरित
मेदिनीनगर, 10 दिसम्बर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को मेदिनीनगर में पलामू प्रमंडल के सभी तीन जिलों के ग्यारह लाख तीस हजार लाभुकों के बीच आठ सौ उनसठ करोड़ रुपये की परिसम्पत्तियां वितरित कीं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह परिसंपत्तियां पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले के लाभुकों को यहां पुलिस स्टेडियम में आयोजित ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आयोजित समारोह में वितरित की ।
प्रमंडल स्तरीय मेगा परिसंपत्ति शिविर में मुख्यमंत्री सोरेन के साथ विधायक आलोक चौरसिया, कुशवाहा शशिभूषण, पुष्पा देवी (भाजपा), वैद्यनाथ राम (झामुमो) और रामचंद्र सिंह (कांग्रेस) उपस्थित थे।
इसके अलावा कार्यक्रम में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, निबंधन एवं श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।