नागांव केंद्रीय कारागार और विशेष जेल में 85 कैदी एचआईवी संक्रमित

By भाषा | Updated: October 9, 2021 16:03 IST2021-10-09T16:03:31+5:302021-10-09T16:03:31+5:30

85 inmates infected with HIV in Nagaon Central Jail and Special Jail | नागांव केंद्रीय कारागार और विशेष जेल में 85 कैदी एचआईवी संक्रमित

नागांव केंद्रीय कारागार और विशेष जेल में 85 कैदी एचआईवी संक्रमित

नागांव (असम), नौ अक्टूबर नागांव केंद्रीय कारागार और विशेष कारागार में सितंबर में कुल 85 कैदियों की जांच में एचआईवी संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नागांव बीपी सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ एल सी नाथ ने यहां शुक्रवार को मीडिया कर्मियों को बताया कि 85 एचआईवी संक्रमितों में से 45 विशेष कारागार के हैं और 40 नागांव के केंद्रीय कारगार के हैं। डॉ नाथ ने कहा कि ये सभी नशे की लत के कारण संक्रमित हुए। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में पिछले महीने चार महिलाओं समेत 88 लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।

नागांव जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, ज्यादातर एचआईवी संक्रमित कैदी नशे के आदी हैं। वे प्रतिबंधित दवाएं लेने के लिए एक ही सुई का प्रयोग करते थे जिससे वे संक्रमण के शिकार हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 85 inmates infected with HIV in Nagaon Central Jail and Special Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे