पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 84.13 प्रतिशत मतदान: निर्वाचन आयोग

By भाषा | Published: March 28, 2021 02:49 PM2021-03-28T14:49:28+5:302021-03-28T14:49:28+5:30

84.13 percent polling in first phase of West Bengal assembly elections: Election Commission | पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 84.13 प्रतिशत मतदान: निर्वाचन आयोग

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 84.13 प्रतिशत मतदान: निर्वाचन आयोग

कोलकाता, 28 मार्च पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर 84.13 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी निर्वाचन आयोग की अद्यतन रिपोर्ट में दी गई है।

आयोग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि ज्यादातर स्थानों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा और हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं।

शनिवार को जिन 30 सीटों पर मतदान हुआ उनमें से नौ पुरुलिया; बांकुड़ा और झाड़ग्राम की चार-चार, पश्चिम मेदिनीपुर की छह और पूर्व मेदिनीपुर की सात सीटें शामिल हैं।

पूर्व मेदिनीपुर जिले में सर्वाधिक 86.32 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके अलावा झाड़ग्राम में 84.74 प्रतिशत, पश्चिम मेदिनीपुर में 84.71 प्रतिशत, बांकुड़ा में 84.27 प्रतिशत और पुरुलिया में 81.77 प्रतिशत मतदान हुआ।

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “यह अनुमानित आंकड़ा है। अंतिम आंकड़ा जल्दी ही जारी किया जाएगा।” शनिवार शाम पांच बजे तक 79.79 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

आयोग के अधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान कुछ स्थानों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं।

उन्होंने कहा कि जिन 30 सीटों पर मतदान हुआ, उनमें से कई जंगलमहल क्षेत्र में हैं जो कभी नक्सल प्रभावित था।

अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मतदान संपन्न कराया गया। मतदान के पहले चरण में विभिन्न स्थानों पर हिंसा में लिप्त 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 84.13 percent polling in first phase of West Bengal assembly elections: Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे