छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 813 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: June 13, 2021 00:47 IST2021-06-13T00:47:57+5:302021-06-13T00:47:57+5:30

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 813 नये मामले सामने आये
रायपुर, 12 जून छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 813 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,86,504 हो गई।
राज्य में शनिवार को 212 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1130 लोगों ने घर पर पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 11 मरीजों की मौत हो गई।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 813 नये मामले सामने आये। इनमें से रायपुर जिले से 49, दुर्ग से 30, राजनांदगांव से 14, बालोद से 17, बेमेतरा से आठ, कबीरधाम से नौ, धमतरी से 25, बलौदाबाजार से 28, महासमुंद से 20, गरियाबंद से 17, बिलासपुर से 23, रायगढ़ से 40, कोरबा से 45 मामले सामने आये।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,86,504 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इलाज के बाद 9,58,111 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 15,082 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 13,311 लोगों की मौत हुई है।
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,56,800 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3120 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।