दिल्ली में कोविड-19 के 81 नये मामले, तीन और रोगियों की मृत्यु

By भाषा | Published: July 9, 2021 07:54 PM2021-07-09T19:54:59+5:302021-07-09T19:54:59+5:30

81 new cases of Kovid-19 in Delhi, three more patients die | दिल्ली में कोविड-19 के 81 नये मामले, तीन और रोगियों की मृत्यु

दिल्ली में कोविड-19 के 81 नये मामले, तीन और रोगियों की मृत्यु

नयी दिल्ली, नौ जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 81 नये मामले सामने आये तथा तीन और संक्रमितों की मृत्यु हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है।

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर में मामूली गिरावट हुई है, जो बृहस्पतिवार को 0.12 प्रतिशत थी और आज 0.11 हो गयी। एक दिन पहले दिल्ली में संक्रमण के 93 मामले सामने आये थे और तीन लोगों की मौत हो गयी थी।

स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में संक्रमण से मृत्यु के कुल मामले अब 25,011 हो गये हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 79 मामले आए थे और चार मरीजों की मौत हो गई थी। बुधवार को इस महामारी के 93 मामले आए थे और चार मरीजों की जान चली गई थी।

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ को मंजूरी दी गई है।

दिल्ली सरकार की एक समिति ने कोविड की संभावित तीसरी लहर से निबटने के लिए रंगों के कोड की प्रणाली तैयार की है, जो चरणबद्ध प्रतिक्रिया के कदम सुझाएगी मसलन उच्चतम अलर्ट वाले ‘लाल’ स्तर पर ज्यादातर आर्थिक गतिविधियों को बंद कर देना।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 81 new cases of Kovid-19 in Delhi, three more patients die

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे