बच्ची से दुष्कर्म करने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग को 25 साल की कैद

By भाषा | Updated: November 17, 2021 21:39 IST2021-11-17T21:39:38+5:302021-11-17T21:39:38+5:30

80 year old man jailed for 25 years for raping girl | बच्ची से दुष्कर्म करने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग को 25 साल की कैद

बच्ची से दुष्कर्म करने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग को 25 साल की कैद

बरेली (उप्र), 17 नवंबर बरेली की विशेष पॉक्सो अदालत ने पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी 80 वर्षीय बुजुर्ग को दोषी करार देते हुए 25 साल कैद की सजा सुनाई है।

अभियोजन पक्ष के वकील रीतराम राजपूत ने बुधवार को बताया कि 19 दिसंबर 2016 को बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में पांच साल की एक बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान 75 वर्षीय आरोपी नन्हे उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां बच्ची के साथ बलात्कार किया।

उन्होंने बताया कि बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर उसकी मां पहुंची और शोर मचाया तो नन्हे अपने घर से निकलकर भाग गया।

राजपूत ने बताया कि विशेष पॉक्सो अदालत के न्यायाधीश रामदयाल ने मंगलवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद नन्हे को 25 साल की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 80 year old man jailed for 25 years for raping girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे