Jharkhand Ki Taja Khabar: झारखंड में आज कोरोना संक्रमण के कुल 15 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 98
By अनुराग आनंद | Updated: April 27, 2020 19:48 IST2020-04-27T17:23:21+5:302020-04-27T19:48:31+5:30
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. आज पहले संक्रमण के 8 मामले सामने और अब 7 और मामले सामने आए हैं.

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
रांची: आज रांची में एक पुलिस (एएसआई) और एक एंबुलेंस चालक कोरोना से संक्रमित पाए गए. इस तरह आज झारखंड में कोरोना संक्रमण के पहले तो 8 नए मामले और अब 7 और नए मामले सामने आए हैं.
बता दें कि आज पहले जो 8 संक्रमण के मामले सामने आने की खबर आई थी, उनमें सभी रांची के हैं. आज राज्य में सकारात्मक मामलों की कुल संख्या 98 पहुंच गई है. झारखंड के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इस बात की जानकारी दी है.
Seven more #COVID19 positive cases have been reported from different areas of Ranchi; taking the total number of positive cases to 98 in Jharkhand: State Health Secretary Nitin Madan Kulkarni
— ANI (@ANI) April 27, 2020
बता दें कि झारखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और लोगों के द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन नही किए जाने को देखते हुए अब कानून का पालन कराने के लिए राजधानी रांची में केंद्रीय बल उतारा दिया गया है. लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन के लिए पुलिस मुख्यालय ने आदेश दिया है. इसके तहत सीआरपीएफ के जवान झारखंड की राजधानी रांची में तैनात कर दी गई हैं. रांची में कोरोना वायरस का मामला बढ़ता ही जा रहा है और हिंदपीढ़ी ईलाके में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इसके लिए लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प है.
8 new cases reported today, including a cop (ASI), and an ambulance driver. All are from Ranchi. It takes the total number of positive cases in the state to 91: Jharkhand Health Secretary Nitin Madan Kulkarni #COVID19
— ANI (@ANI) April 27, 2020
लेकिन राज्य में लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इस संबंध में झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने कहा है कि रांची में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई हैं. बताया जा रहा है कि आज शाम तक सीआरपीएफ के जवानों रांची शहर को पूरी तरह से अपने घेरे में ले लेंगे. इसके बाद रांची में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी हो जाएगी. राज्य के 11 जिलों में कोरोना महामारी पहुंच चुकी है. अब तक कुल 91 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव ने कहा कि इस महामारी पर कोई राजनीति न करे. अब पूरी सख्ती बरती जायेगी. उन्होंने कहा कि अब झारखंड पुलिस बल के साथ सड़कों पर सीआरपीएफ के जवान भी दिखेंगे. डीजीपी ने कड़े शब्दों में यह भी कहा है की जो लोग अब भी लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीँ ये भी देखा गया है की सोशल मीडिया पर लगातार कोरोना को लेकर फर्जी खबरें वायरल की जा रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र राखी जाएगी.
एमवी राव ने कहा कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने की आवश्यकता है और इसके लिए आज से राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को सौंपी दी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन को और सख्ती से लागू किये जाने की आवश्यकता है. इसमें छूट नहीं दी जा सकती है. डीजीपी एमवी राव ने कहा कि राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की तैनाती की जा रही हैं. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कोई भी इस महामारी की स्थिति में राजनीति न करे. कोई भी नियमों का उल्लंघन न करे. नियमों का पालन न करने वालों और विभिन्न समुदायों में वैमनस्य पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
यहां बता दें की राज्य में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, अबतक कुल 91 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं अगर हम रांची की बात करें तो यहां संक्रमितों की संख्या 55 के करीब हो चुकी है. रांची में कोरोना का केन्द्र हिंदपीढी में भी संक्रमण फैल रहा है. लेकिन प्रशासन की इन तमाम कवायदों के बाद भी राज्य के लोग इस वायरस की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं और सडकों पर बिना वजह तफरी करते दिखाई दे रहे हैं. राज्य के कई शहरों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडाने वाली तस्वीरें देखने को मिली हैं.