महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनावों में 79 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Published: January 16, 2021 12:07 AM2021-01-16T00:07:22+5:302021-01-16T00:07:22+5:30

79 percent polling in gram panchayat elections in Maharashtra | महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनावों में 79 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनावों में 79 प्रतिशत मतदान

मुंबई, 15 जनवरी महाराष्ट्र के 34 जिलों में 12,711 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए शुक्रवार को 79 प्रतिशत मतदान हुआ।

राज्य के निर्वाचन आयुक्त यू पी एस मदन ने यह जानकारी दी।

पिछले साल 11 दिसंबर को 14,234 ग्राम पंचायतों के चुनाव की घोषणा की गयी थी लेकिन कुछ स्थानीय निकायों में निर्विरोध उम्मीदवार चुन लिए गए।

आयोग ने कहा है नक्सल प्रभावित जिला गढ़चिरौली की छह तालुकाओं की 162 ग्राम पंचायतों में मतदान 20 जनवरी को होगा।

निर्वाचन आयुक्त ने एक बयान में कहा, ‘‘शुक्रवार को 12,711 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ। गढ़चिरौली में मतगणना 22 जनवरी को होगी। बाकी जिलों में मतगणना 18 जनवरी को होगी।’’

शुक्रवार को 1,25,709 सीटों के लिए मतदान हुआ। सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढे़ पांच बजे तक मतदान हुआ।

गढ़चिरौली और गोंदिया की चार तालुकाओं में मतदान दिन में तीन बजे खत्म हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 79 percent polling in gram panchayat elections in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे