त्रिपुरा में कोरोना वायरस के 79 नए मामले
By भाषा | Updated: November 10, 2020 18:09 IST2020-11-10T18:09:15+5:302020-11-10T18:09:15+5:30

त्रिपुरा में कोरोना वायरस के 79 नए मामले
अगरतला, 10 नवंबर त्रिपुरा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 79 और मामले सामने आए। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 31,622 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल 1257 लोग उपचाराधीन है जबकि 29,986 मरीज संक्रमण से उबर हो चुके हैं। वहीं 23 मरीज दूसरे राज्य चले गए हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई। राज्य में अभी तक संक्रमण से 356 लोगों की मौत हुई है।
अधिकारी ने बताया कि अबतक कुल 4,81,809 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।