कर्नाटक में कोविड-19 के 783 नये मामले, संक्रमण से और 16 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: September 19, 2021 21:43 IST2021-09-19T21:43:11+5:302021-09-19T21:43:11+5:30

783 new cases of Kovid-19 in Karnataka, 16 people died due to infection | कर्नाटक में कोविड-19 के 783 नये मामले, संक्रमण से और 16 लोगों की मौत

कर्नाटक में कोविड-19 के 783 नये मामले, संक्रमण से और 16 लोगों की मौत

बेंगलुरु, 19 सितंबर कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 783 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 29.67 लाख पहुंच गयी है, वहीं संक्रमण से और 16 लोगों की मौत होने के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 37,603 हो गयी है।

गोवा में इस अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नये मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से और दो लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 1,75,498 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 3,294 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

वहीं जम्मू-कश्मीर में रविवार को संक्रमण के 168 नये मामले सामने आए हैं, लेकिन महामारी से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कुल 3,27,941 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं अभी तक महामारी से 4,416 लोगों की मौत हुई है।

पूर्वोत्तर के राज्य नगालैंड में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 24 नये मामले आए हैं, लेकिन 28 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में अभी तक कुल 30,864 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि इस महामारी से अभी तक 653 लोगों की मौत हुई है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, आज 1,139 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है और राज्य में अभी तक कुल 29.15 लाख लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हुए हैं। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,383 है।

राज्य में रविवार को कुल 1,29,874 नमूनों की जांच की गई, अभी तक 4.63 करोड़ नमूनों की जांच की गई है।

कर्नाटक में रविवार को 58,509 लोगों ने टीका लगवाया। राज्य में अभी तक 5.20 करोड़ लोग टीका लगवा चुके हैं।

वहीं, गोवा में पिछले 24घंटों में 79 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और राज्य में अभी तक कुल 1,71,430 लोगों ने महामारी को मात दी है। राज्य में फिलहाल कोविड-19 के 774 मरीजों का इलाज चल रहा है।

गोवा में आज 4,178 नमूनों की जांच की गई और राज्य में अभी तक कुल 12,99,606 नमूनों की जांच की गई है।

केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में संक्रमण के 168 नये मामले आए हैं जिनमें से 15 जम्मू संभाग से जबकि 153 कश्मीर संभाग से हैं। सबसे ज्यादा 92 नये मामले श्रीनगर जिले से आए हैं।

केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 1,493 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अभी तक कुल 3,22,032 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

इसबीच, अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पिछली शाम से अभी तक ब्लैक फंगस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है और अभी तक संक्रमण के 46 मामले आए हैं।

पूर्वोत्तर के राज्य नगालैंड में नये मामलों के मुकाबले अस्पताल से छुट्टी पाने वालों की संख्या रविवार को ज्यादा रही। इस कारण राज्य में उबरने की दर 93.24 प्रतिशत हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 783 new cases of Kovid-19 in Karnataka, 16 people died due to infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे